चंडीगढ़: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पंजाबी गायक असलम अली को लाइव परफॉर्मेंस के दौरान थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। यह घटना उस समय हुई जब गायक ने मंच पर गाना शुरू ही किया था, तभी एक अज्ञात व्यक्ति अचानक मंच की ओर बढ़ा और गायक पर हमला कर दिया।
देखें VIDEO-
वायरल वीडियो में, गायक असलम अली, हमलावर को भांपते हुए दर्शकों को पंजाबी में चेतावनी देते हुए सुनाई दे रहे हैं, “भाई, यह लड़ने आया है, देखो…” इससे पहले कि कोई सुरक्षाकर्मी हस्तक्षेप कर पाता, वह व्यक्ति मंच पर पहुँच गया और गायक को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए।
वीडियो में दिख रहे गायक असलम अली जैसे लग रहे हैं, लेकिन PLN इसकी पुष्टि नहीं करता है।
View this post on Instagram
During a live show, this Punjabi singer was slapped by a man on stage