You are currently viewing Zero बिल के चक्कर में एक घर में लगने लगे 3-3 मीटर, नए कनेक्शन के लिए मिले 2.94 लाख आवेदन

Zero बिल के चक्कर में एक घर में लगने लगे 3-3 मीटर, नए कनेक्शन के लिए मिले 2.94 लाख आवेदन

चंडीगढ़: पंजाब सरकार की ओर से जब से 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है, तब से जीरो बिल लाने के चक्कर में एक घर में 3-3 मीटर लगने शुरु हो गए है। पावरकॉम को पिछले 7 महीनों में नए मीटर लगाने के लिए 2.95 लाख आवेदन मिले हैं। आपको बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा 1 जुलाई से मुफ्त बिजली की योजना लागू की गई है और तब से अब तक 2.95 लाख नए कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जबकि पिछले साल इन्हीं महीनों में यह संख्या 2.20 लाख थी। इससे साफ है कि इन महीनों में नए कनेक्शनों की संख्या में 75 हजार की बढ़ोतरी हुई है।

Due to zero bill 3-3 meters were installed in a house 2.94 lakh applications were received for new connections