You are currently viewing बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन पर लगेगा बैन, गाड़ियां होंगी जब्त

बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन पर लगेगा बैन, गाड़ियां होंगी जब्त

करनाल: बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए एनसीआर क्षेत्र में परिवहन विभाग की ओर से 10 वर्षीय डीजल और 15 वर्षीय पेट्रोल वाहनों के चलने पर फिर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब ये वाहन सड़क पर चलते मिले तो तुरंत इंपाउंड कर दिया जाएगा। हरियाणा के करनाल सहित 14 जिलों के डीटीओ और पुलिस को परिवहन आयुक्त ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं। इधर पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से विशेष टीमें बनाई गई हैं। ये टीमें रोजाना सड़कों पर उतरेंगी और ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

पिछले दो साल से ऐसे वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि ऐसे वाहन बेलगाम सड़क पर दौड़ रहे हैं। 15 नवंबर को विभाग की ओर से ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की विभिन्न जिलों से रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन अधिकारी ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं दे पाए। ऐसे में परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से अब ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। जिन जिलों के लिए आदेश जारी हुए हैं, उनमें करनाल के अतिरिक्त फरीदाबाद, पलवल, नूंह, गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, चरखीदादरी, भिवानी, जींद, रोहतक, झज्जर, सोनीपत और पानीपत शामिल हैं।

Due to increasing pollution, now 10 year old diesel and 15 year old petrol vehicle will be banned, vehicles will be confiscated