You are currently viewing पंजाब में नशे का कहर जारी, मोगा में 23 वर्षीय नौजवान चढ़ा चिट्टे भी भेंट

पंजाब में नशे का कहर जारी, मोगा में 23 वर्षीय नौजवान चढ़ा चिट्टे भी भेंट

मोगा: चिट्टे की लत मोगा में इस कदर फैल चुकी है कि आए दिन इस नशे की भयानक लत के कारण युवा इस दुनिया को छोड़कर जा रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मोगा की साधना बस्ती में चिट्टे की ओवरडोज से एक युवक की मौत के बाद मीडिया ने एक रिपोर्ट छापी थी जिसमें दिखाया गया था कि मोगा साधां वाली बस्ती में नशे की बीट तैयार कर रहे थे।

खबर वायरल होने के बाद जहां डीएसपी सिटी जशनदीप सिंह के सख्त आदेश के बाद साधां वाली बस्ती के आसपास के इलाके को घेर लिया और लगभग 15 लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं आज कस्बे में एक 23 वर्षीय व्यक्ति की ड्रग्स की ओवरडोज के कारण मौत का मामला सामने आया है।

मृतक युवक की मां ने सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि आज सरकारों की अक्षमता के कारण मेरा छोटा बेटा चिट्टे का शिकार हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकारों को इस नशे को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि हमारे जैसा और किसी का घर न खराब हो।

Drunken havoc continues in Punjab, 23-year-old youth climbed up in Moga