You are currently viewing मदर्स के लिए DIPS ने करवाई कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता

मदर्स के लिए DIPS ने करवाई कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता

जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स स्कूल मेहतपुर में कोविड के नियमों का ध्यान रखते हुए और बच्चों पेरेंट्स के लिए ऑनलाइन कुकिंग विदाउट फायर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान मदर्स ने घर पर बैठ कर ऑनलाइन हेल्दी रेसपी बनाई जिसमें उन्होंने फास्ट फूड को हेल्दी डिश के तौर पर तैयार किया। इसके बाद उन्होंने सभी मदर्स ने एक-दूसरे के साथ अपनी रेस्पी शेयर की। प्रतियोगिता के दौरान मदर्स ने विभिन्न सब्जियों, फल, कॉर्न, आदि का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न तरह की डिशेज तैयार की।

प्रतियोगिता के दौरान मदर्स ने बताया कि किस तरह से वह फास्ट फूड को हेल्दी बना सकते है ताकि बच्चे घर पर रह कर फास्ट फूड के साथ हेल्दी खाना खा सके। प्रतियोगिता में मनजीत कौर और बलजिंदर कौर ने विजेता रही। प्रिंसिपल रितु भंडारी ने कहा कि दोबारा ऑनलाइन सिस्टम होने पर बच्चों के साथ पेरेंट्स का भी हौंसला बढ़ाने के लिए यह प्रतियोगिता करवाई गई ताकि मदर्स और बच्चे आसानी से ऑनलाइन सिस्टम का हिस्सा बन सकें।

DIPS organized cooking without fire competition for mothers