You are currently viewing 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए धर्मसोत, बोले- अदालत पर पूरा विश्वास, जरुर मिलेगा इंसाफ

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए धर्मसोत, बोले- अदालत पर पूरा विश्वास, जरुर मिलेगा इंसाफ

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया गया। मंत्री धर्मसोत और उनके डीएफओ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी। न्यायिक हिरासत में भेजे गए पूर्व मंत्री धर्मसोत ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है और जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि साधु सिंह धर्मसोत को विजिलेंस ब्यूरो ने तड़के तीन बजे उनके घर अमलोह से पकड़ा था। धर्मसोत पर वन मंत्री रहते हुए पेड़ों को काटने के लिए 500 रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है। उन्होंने 25,000 खैर के पेड़ों के लिए 1.25 करोड़ रुपए जुटाए थे।

यह खुलासा इससे पहले गिरफ्तार ठेकेदार हामी और एक डीएफओ से पूछताछ के दौरान हुआ। यह भी पता चला कि कमलजीत सिंह और चमकौर सिंह के माध्यम से मंत्री यह राशि वसूल करते थे।

Dharamsot sent to judicial custody for 14 days