You are currently viewing पंजाब में फिर बदले डीजीपी, अब वरिष्ठ IPS अधिकारी वीरेश कुमार भावरा के हाथ होगी पंजाब पुु्लिस की कमान

पंजाब में फिर बदले डीजीपी, अब वरिष्ठ IPS अधिकारी वीरेश कुमार भावरा के हाथ होगी पंजाब पुु्लिस की कमान

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) पंजाब की सियासत में उथल-पुथल के साथ-साथ डीजीपी को बदलने का सिलसिला भी जारी है। अब वीरेश कुमार भावरा को पंजाब का नया डीजीपी लगाया गया है। आपको बता दें कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद छोड़ने के बाद अब तक तीन बार डीजीपी को बदला गया है। कैप्टन अमरिंदर के कार्यकाल के दौरान दिनकर गुप्ता पंजाब के डीजीपी थे।

दिनकर गुप्ता को पद से हटाने के बाद आईपीएस सहोता को कार्यकारी डीजीपी लगाया गया था, लेकिन पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच खींचतान के बाद आईपीएस सहोता को भी डीजीपी पद से हटाकर सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को डीजीपी लगाया गया था लेकिन अब सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पद से हटाकर वीरेश कुमार भावरा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है।

DGP changed again in Punjab now senior IPS officer Viresh Kumar Bhavra will be in command of Punjab Police