You are currently viewing पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, अखंड पाठ के दौरान फेंकी चप्पल, मचा हड़कंप; आरोपी मजदूर और छुपाने वाले 3 भाई गिरफ्तार

पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी, अखंड पाठ के दौरान फेंकी चप्पल, मचा हड़कंप; आरोपी मजदूर और छुपाने वाले 3 भाई गिरफ्तार

अमृतसर: अमृतसर में थाना लोपोके के अंतर्गत आते गांव शहूरा में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का एक गंभीर मामला सामने आया है। यह शर्मनाक घटना गांव निवासी मेजर सिंह के घर पर रखे गए अखंड पाठ साहिब के दौरान हुई। आरोप है कि घटना के बाद परिवार ने आरोपी को भगाने का भी प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रवासी मजदूर सहित परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी देते हुए गुरु ग्रंथ साहिब सत्कार कमेटी के प्रधान तरलोचन सिंह सोहल और बाबा सतनाम सिंह ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के करीब 3 बजे की है। जब मेजर सिंह के घर में अखंड पाठ चल रहा था, तभी वहां काम करने वाले एक प्रवासी मजदूर ने अचानक पाठ कर रहे ग्रंथी सिंह और श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर चप्पल फेंक दी।

आरोप है कि इस घिनौनी हरकत के बाद, मेजबान परिवार (मेजर सिंह के सदस्यों) ने इस घटना को दबाने और छिपाने का प्रयास किया और आरोपी मजदूर को घर से भगा दिया।

लेकिन, मौके पर मौजूद ग्रंथी सिंह ने पूरी घटना की जानकारी तुरंत सत्कार कमेटी को दी। सूचना मिलते ही कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के बाद पुलिस को सूचित किया।

कमेटी के सदस्यों ने आरोपी मजदूर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। साथ ही, परिवार के उन सदस्यों को भी पुलिस को सौंपा गया, जिन्होंने इस गंभीर घटना को छिपाने की कोशिश की थी। कमेटी ने मांग की है कि इस बेअदबी के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गुरविंदर सिंह और थाना लोपोके के एसएचओ सतपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी प्रवासी मजदूर राजू के साथ-साथ मेजर सिंह के तीन बेटों- जगजीत सिंह, सुखजीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने और बेअदबी की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Desecration of Guru Granth Sahib in Punjab