You are currently viewing कोरोना के बाद अब डेंगू के डंक ने बरपाया कहर,  पंजाब सहित नौ राज्यों में अलर्ट जारी- स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी विशेष टीमें

कोरोना के बाद अब डेंगू के डंक ने बरपाया कहर, पंजाब सहित नौ राज्यों में अलर्ट जारी- स्वास्थ्य मंत्रालय ने भेजी विशेष टीमें

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) कोरोना महामारी के साथ-साथ अब डेंगू ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और लगभग सभी जिलों के सिविल अस्पतालों में डेंगू वार्ड फुल होने लगे हैं। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए सेहत विभाग भी अलर्ट हो गया है। इसके लिए बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीम में भेजी हैं। ये टीमें डेंगू के कहर को रोकने के लिए राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों का मार्गदर्शन करेगी।

गौर हो कि पिछले कुछ समय से हरियाणा, पंजाब, केरल, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय सेहत मंत्रालय ने 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सेहत विभाग को डेंगू की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि अब तक दिल्ली में डेंगू के 15 सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पंजाब में भी डेंगू अपना कहर बरपा रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।

dengue sting wreaks havoc Health Ministry sent special teams to nine states including Punjab