You are currently viewing जालंधर में खाली प्लाट से शव बरामद, 26 तारीख से लापता था मृतक; इलाके में हड़कंप

जालंधर में खाली प्लाट से शव बरामद, 26 तारीख से लापता था मृतक; इलाके में हड़कंप

जालंधर: जालंधर में पठानकोट बाइपास के नजदीक स्थित बाबा दीप सिंह नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक खाली प्लाट में एक शख्स की लाश मिली। मृतक की पहचान वीरू पुत्र बलवंत सिंह निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है।

इस संबंध में मृतक के भाई गोपाल सिंह ने बताया कि उनका भाई 26 तारीख से लापता था। उनका परिवार नूरपुर कॉलोनी में रहता है। मृतक के भाई ने बताया की वीरू शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे है। वह मजदूरी का काम करता था।

गोपाल ने कहा कि आज सुबह उसे किसी व्यक्ति ने बताया कि उसके भाई की लाश बाबा दीप सिंह नगर में खाली प्लाट में पड़ी हुई है। जिसके बाद वह जांच करने के लिए वहां पहुंचे तो देखा भाई की लाश फूल चुकी थी। जिसे सिविल अस्पताल में लाया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Dead body recovered from vacant plot in Jalandhar, deceased was missing since 26th; Panic in the area