You are currently viewing जालंधर में 95 करोड़ के 276 विकास कार्यों को DC जसप्रीत सिंह ने दिखाई हरी झंडी

जालंधर में 95 करोड़ के 276 विकास कार्यों को DC जसप्रीत सिंह ने दिखाई हरी झंडी

जालंधर: पंजाब के जालंधर में चल रहे शहरी विकास को एक बड़ा बढ़ावा देते हुए उपायुक्त जसप्रीत सिंह की अध्यक्षता वाली जिला शहरी बुनियादी ढांचा समिति (डीयूआईसी) ने नगर निगम जालंधर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 95 करोड़ रुपये के 276 विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी है।

सिंह ने सोमवार को कहा कि जिला प्रशासनिक परिसर में आयोजित बैठक में कुल 12 नगर परिषदों एवं एक नगर निगम के लिए 95 करोड़ रुपये नवीन कार्यों को स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जिले में शहरी विकास के लिए 95.15 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया है, जिसे जिला शहरी अधोसंरचना समिति ने इस अनुदान को 276 विकास परियोजनाओं पर खर्च करने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन सभी परियोजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए ठोस प्रयास कर रहा है।

उपायुक्त ने कहा कि नगर निगम जालंधर के लिए लगभग 127 नयी विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिस पर 52.07 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

DC Jaspreet Singh flagged off 276 development works worth 95 crores in Jalandhar