You are currently viewing जालंधर में कोविड पाबंदियों के बीच डीसी ने आईलेट्स सेंटर को दी राहत- इन शर्तों का पालन कर खोलने की अनुमति

जालंधर में कोविड पाबंदियों के बीच डीसी ने आईलेट्स सेंटर को दी राहत- इन शर्तों का पालन कर खोलने की अनुमति

जालंधर (PLN-Punjab Live News) कोरोना के बढ़ते कहर के मद्देनजर प्रशासन ने कई प्रकार की पाबंदियां लगाई हुई है इन पाबंदियां के बीच जालंधर के डीसी घनश्याम थोरी ने कुछ राहत दी है। इसके तहत रजिस्टर्ड आईलेट्स सेंटर खोलने की अनुमति दी गई है।

इसके लिए स्टूडेंट को दो शिफ्ट में कोचिंग दी जाएगी। पहली शिफ्ट 9:00 से 12:00 और दूसरी 2:02 से 5:00 के बीच में होगी। इस दौरान 50% स्टूडेंट को ही बुलाने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सेंटर में सारा दिन में सैनिटाइजेशन की जाएगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके अलावा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को ही अनुमति दी जाएगी।

DC gave relief to ielts center covid restrictions in jalandhar permission to open following these conditions