You are currently viewing कोरोना की डरावनी रफ्तार: नए मामले साढ़े तीन लाख के करीब, 700 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

कोरोना की डरावनी रफ्तार: नए मामले साढ़े तीन लाख के करीब, 700 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान

नई दिल्ली: कोरोना के केसों में फिर एक बार बड़ा उछाल देखा गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 3 लाख 47 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस भी 20 लाख के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,47,254 नए मामले आए और 2,51,777 रिकवरी हुईं और 703 लोगों की कोरोना से मौत हुई है जो कि चिंता में डालने वाला आंकड़ा है।

बता दें कि देश में आज कल से 29,722 ज्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,17,532 मामले आए थे। फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 17.94 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 16.56 फीसदी है।

कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 703 पहुंचना अपने आप में डराने वाला नंबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा कई महीनों बाद हुआ है। आखिरी बार इससे ज्यादा मौतें 28 अक्टूबर 2021 को हुई थीं। तब 807 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी। इसके बाद कुछ दिन मौत का नंबर 600 के पार गया था लेकिन 700 पार यह तब से अब पहली बार गया है।

Corona’s scary speed: New cases close to 3.5 lakhs, more than 700 people lost their lives