You are currently viewing धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 15,981 नए केस, एक्टिव मामले भी घटे

धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 15,981 नए केस, एक्टिव मामले भी घटे

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,981 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल मामले 3,40,53,573 हो गए हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2,01,632 है और पिछले 24 घंटों में 17,861 ठीक हुए। जिसके बाद कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 3,33,99,961 हो गई है। वहीं कल तक166 मरीजों की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौतें 4,51,980 दर्ज की गई।

वहीं अब तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 58,98,35,258 है, जिसमें कल 9,23,003 लोगों के टेस्ट किए गए।बता दें पिछले 24 घंटे में 8,36,118 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन 97,23,77,045 हो गया।एक्टिव केस कुल मामलों के 1% से भी कम हैं, वर्तमान में 0.59% केस हैं जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं। भारत का सक्रिय केसलोएड 2,01,632 है जो 218 दिनों में सबसे कम है।

Corona Update: Corona slowing down, 15,981 new cases in 24 hours, active cases also decreased