You are currently viewing Corona Effect : मकर संक्रांति पर इस बार नहीं कर सकेंगे गंगा स्नान, प्रशासन ने लगाई पाबंदियां

Corona Effect : मकर संक्रांति पर इस बार नहीं कर सकेंगे गंगा स्नान, प्रशासन ने लगाई पाबंदियां

हरिद्वार (PLN-Punjab Live News) लोहड़ी और मकर सक्रांति का त्योहार आ रहा है। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर लोग देश के कोने-कोने से गंगा में स्नान करने के लिए जाते हैं, लेकिन मौजूदा समय में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन ने गंगा स्नान पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसके तहत हरिद्वार में 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा रहेगा।

इसकी जानकारी हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे ने दी है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में श्रद्धालुओं के लिए उस दिन गंगा में स्नान करने पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही ऋषिकेश में भी कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर गंगा स्नान करने की अनुमति नहीं दी गई है।

जबकि यूपी के प्रयागराज में प्रशासन ने अभी तक इस पर रोक नहीं लगाई है लेकिन स्नान के दौरान कुछ गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

Corona Effect This time on Makar Sankranti you will not be able to bathe in the Ganges administration imposed restriction