You are currently viewing संसद भवन में कोरोना ने मचाया कोहराम, 400 से अधिक लोग संक्रमित- सेहत विभाग में मचा हड़कंप

संसद भवन में कोरोना ने मचाया कोहराम, 400 से अधिक लोग संक्रमित- सेहत विभाग में मचा हड़कंप

नई दिल्ली (PLN-punjab live news) कोरोनावायरस ने आंकड़े एक बार फिर से डराने लगा है और कोरोना का संक्रमण दुनिया भर में बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। देश में शनिवार को एक लाख 42 हजार के करीब कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली के संसद भवन में भी बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। कोरोना ने 400 से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है।

इतनी बड़ी संख्या में संसद भवन में काम करने वाले लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से प्रशासन और सेहत विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। दरअसल 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए थे जिनमें 400 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले वाले राज्यों में महाराष्ट्र सबसे आगे है। इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है। सेहत विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में इस समय कोरोना के 1,45,198 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में इस समय 51, 384 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जो देश के 10.88 प्रतिशत मामले हैं।

Corona created ruckus in Parliament House more than 400 people infected there was a stir in the health department