You are currently viewing पंजाब में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतने नए मरीज मिले, इस जिले में एक मरीज की मौत

पंजाब में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतने नए मरीज मिले, इस जिले में एक मरीज की मौत

चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। मोहाली में कोरोना से एक मरीज ने दम तोड़ दिया। वहीं 24 घंटे में राज्य में 60 नए मरीज मिले। जिसके बाद एक्टिव केस बढ़कर 299 पहुंच चुके हैं। कोरोना का पॉजीटिविटी रेट भी बढ़ने लगा है। पंजाब सरकार की तरफ से अभी राज्य में कोई बंदिश नहीं लगाई गई है। हालांकि बढ़ते मरीज देख इस संबंध में फैसला लिया जा सकता है। सोमवार को राज्य में 3513 सैंपल लेकर 6847 की टेस्टिंग की गई।

मोहाली में सोमवार को 14 नए मरीज मिले। यहां पॉजीटिविटी रेट भी 8% पहुंच गया। जालंधर में 16 और लुधियाना में 15 मरीज मिले। बाकी जिलों में कोरोना के केस 10 से कम हैं। हालांकि इन तीन जिलों में स्थिति चिंताजनक होने लगी है। लुधियाना में पक्खोवाल रोड स्थित गुरदेव नगर के एक घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाना पड़ा है।

Corona caught pace in Punjab, so many new patients were found in 24 hours, one patient died in this district