You are currently viewing पंजाब में कोरोना बलास्ट, बीते 24 घंटों में इतने नए केस आए सामने, मचा हड़कंप

पंजाब में कोरोना बलास्ट, बीते 24 घंटों में इतने नए केस आए सामने, मचा हड़कंप

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है। गुरुवार को 24 घंटे में 92 नए मरीज मिले हैं। पंजाब में करीब 2 महीने तक मरीजों की संख्या 20 के करीब थी। इससे पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या 430 तक पहुंच गई है। राज्य की पॉजिटिव दर भी 1% से अधिक हो गई है। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि 17 मरीज लाइफ सेविंग सपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इनमें से 14 मरीजों को ऑक्सीजन और 3 को आईसीयू में रखा गया है। राज्य में गुरुवार को 8,973 नमूनों की जांच की गई थी।

मोहाली और लुधियाना में कोरोना के हालात बेहद चिंताजनक हैं। यहां गुरुवार को सबसे ज्यादा 34 मरीज मिले। पॉजिटिव दर भी 5.03% रही। लुधियाना 10 मरीजों के साथ दूसरे नंबर पर रहा। जालंधर और फरीदकोट में 8-8 मरीज मिले हैं। पठानकोट में 7, अमृतसर और पटियाला में 6-6 मरीज पाए गए हैं।

Corona blast in Punjab, so many new cases came in the last 24 hours, there was a stir