You are currently viewing पंजाब में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतने नए मरीज मिले, एक्टिव केसों की गिनती 194 हुई

पंजाब में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में इतने नए मरीज मिले, एक्टिव केसों की गिनती 194 हुई

चंडीगढ़: पंजाब में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को 24 घंटे में 55 नए मरीज मिले। जिसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केसों की गिनती 194 हो गई है। इनमें से 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। 3 मरीजों को क्रिटिकल केयर यानी ICU में शिफ्ट किया गया है। वहीं एक मरीज को वैंटिलेटर पर रखना पड़ा है। शुक्रवार को राज्य में 9,717 सैंपल लिए गए जबकि 9,599 की टेस्टिंग हुई।

मोहाली जिला प्रशासन कोरोना के आगे ढ़ेर होता नजर आ रहा है। शुक्रवार को यहां सबसे ज्यादा 22 मरीज मिले। पिछले सवा 2 महीने में यहीं सबसे ज्यादा 437 मरीज मिल चुके हैं। मोहाली के बाद लुधियाना में 9, पटियाला में 7, अमृतसर में 4 और जालंधर में 2 मरीज मिले।

Corona again gained momentum in Punjab, so many new patients were found in 24 hours, active cases count was 194