You are currently viewing AAP नेता का विवादित बयान, हत्या के पीछे खुद सिद्धू मूसेवाला को बताया जिम्मेदार

AAP नेता का विवादित बयान, हत्या के पीछे खुद सिद्धू मूसेवाला को बताया जिम्मेदार

चंडीगढ़: गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार आलोचनाओं का सामना कर रही है। इस बीच, AAP के एक नेता ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए विवादित बयान दे डाला है। दरअसल, AAP के प्रवक्ता और पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने कहा कि पंजाब में ऐसे एक्सीडेंट तो आम बात हैं।

आईडी भंडारी ने इस हत्या के लिए खुद सिद्धू मूसेवाला को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस घटना में सारा कसूर मूसेवाला का ही है। क्योंकि जब उन्हें सुरक्षाकर्मी दिए गए थे, यहां तक कि बुलेट प्रूफ गाड़ी भी दी गई थी, फिर भी वो इनमें से कुछ भी अपने साथ नहीं लेकर गए। भंडारी ने कहा कि “पंजाब में इस तरह के हादसे होते रहते हैं” और ये आम बात है।

दरअसल, AAP नेता सोमवार को एक जन संवाद कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां पार्टी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को दी। इसी कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने ये विवादित बयान दिया। फिलहाल, आम आदमी पार्टी की ओर से भंडारी के इस विवादित बयान पर अभी तक कोई रिस्पॉन्स सामने नहीं आया है।

Controversial statement of AAP leader on killing of Sidhu Musewala, said- such accidents are common in Punjab…