You are currently viewing CM मान ने दिड़बा में तहसील का रखा नींव पत्थर, 9.6 करोड़ की लागत से बनेगा कॉम्प्लेक्स

CM मान ने दिड़बा में तहसील का रखा नींव पत्थर, 9.6 करोड़ की लागत से बनेगा कॉम्प्लेक्स

संगरूर: पंजाब के CM भगवंत मान सोमवार को संगरूर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने दिड़बा में आयोजित प्रोग्राम में पहुंचकर तहसील का नींव पत्थर रखा। यह दिड़बा तहसील 9 करोड़ 6 लाख की लागत से बनेगा। बताया जा रहा है कि यह कॉम्प्लेक्स एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

सीएम मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज दिड़बा और चीमा में तहसील और उपतहसील परिसर का शिलान्यास किया गया। आने वाले समय में यह शानदार परिसर लोगों को समर्पित किया जाएगा।सारा काम एक छत के नीचे होगा। हमारी सरकार जनता की मुश्किलों को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। जनता की सरकार लगातार जनसुविधाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है।

CM Mann laid the foundation stone of Tehsil in Dirba, complex to be built at a cost of 9.6 crores