You are currently viewing CM मान ने बार एसोसिएशन के लिए किया 2.5 करोड़ का ऐलान, कहा- सिस्टम जल्द करेंगे दुरुस्त

CM मान ने बार एसोसिएशन के लिए किया 2.5 करोड़ का ऐलान, कहा- सिस्टम जल्द करेंगे दुरुस्त

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट बार एसोसिएशन को ढाई करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन से कहा कि सरकार हाईकोर्ट के हर फैसले को पूरी ताकत से लागू करेगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया जाएगा। जेल व्यवस्था में भी जल्द सुधार होगा। पुलिस पर राजनीतिक दबदबा भी खत्म हो जाएगा।

सीएम मान आज बार एसोसिएशन द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। कार्यक्रम दोपहर 1 बजे हाईकोर्ट के न्यू बार कॉम्प्लेक्स में हुआ। इस मौके पर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविशंकर झा भी मौजूद थे।

भगवंत मान ने भी सरकार के कामकाज पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार न्यायपालिका का पूरा सम्मान करती है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गैर-प्रशासनिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अच्छे विश्वास के साथ अदालत के फैसलों को लागू करने की पूरी कोशिश करेगी।

CM Mann announced 2.5 crores for the Bar Association, said – the system will be repaired soon