You are currently viewing रुठों को मनाने की कवायद शुरू: पूर्व मंत्री अरोड़ा के घर पहुंचे चन्नी, बोले- पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए कैबिनेट पद से हटाया

रुठों को मनाने की कवायद शुरू: पूर्व मंत्री अरोड़ा के घर पहुंचे चन्नी, बोले- पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए कैबिनेट पद से हटाया

होशियारपुर (PLN-Punjab Live News) पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अब रूठे मंत्रियों और विधायकों को मनाने का अभियान शुरू किया है। बीते दिनों सीएम चन्नी कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर भी गए थे। इसी कड़ी में रविवार सुबह चन्नी कैप्टन सरकार में मंत्री रहे व होशियारपुर से विधायक सुंदर शाम अरोड़ा से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे।

सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री संगत सिंह गिलजियां व मुकेरिया की विधायक अंजू बाला भी मौजूद रहीं। इस मौके पर सीएम चन्नी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सुंदर शाम अरोड़ा को पार्टी में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपने के लिए कैबिनेट पद से हटाया गया है। इस दौरान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि सरकार पंजाब के विकास के लिए गंभीर है और मास्टर प्लानिंग के साथ शहरों का विकास किया जाएगा।

वहीं, सीएम के साथ मुलाकात करने के बाद पूर्व मंत्री अरोड़ा ने कहा कि हमें बेहद सादा मुख्यमंत्री मिला है, मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि वह मेरे विधानसभा क्षेत्र होशियारपुर में आए। इस दौरान सीएम ने कोरोना से मारे गए लोगों के परिवारों का सामान भी बांटा।

cm charanjit singh channi reached sunder sham Arora house said removed from cabinet post for giving big responsibility in the party