You are currently viewing CM चन्नी का बड़ा ऐलान, आंदोलन में शहीद किसानों की याद में बनाया जाएगा मैमोरीयल

CM चन्नी का बड़ा ऐलान, आंदोलन में शहीद किसानों की याद में बनाया जाएगा मैमोरीयल

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों को वापिस लेने का ऐलान किया। उनके इस ऐलान के बाद विरोधी पार्टियों ने इसे केंद्र की हार बताया। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला पंजाब के किसानों द्वारा शुरु किए गए सबसे लंबे, शांतमई संघर्ष की जीत है। मै अन्नदाता को सलाम करता हूं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान अपने जान गंवाने वाले किसानों की याद में मैमोरीयल बनाई जाएगी। पंजाब सरकार मृतक किसानों के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी। किसान संगठनों का कहना है कि आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसान अपनी जान गवां चुके है।

CM Channi’s big announcement, memorial will be made in memory of farmers martyred in the movement