You are currently viewing CM चन्नी का ऐलान- ‘निजी स्कूलों की खैर नहीं, 10वीं तक पंजाबी न पढ़ाने वालों की मान्यता होगी रद्द’

CM चन्नी का ऐलान- ‘निजी स्कूलों की खैर नहीं, 10वीं तक पंजाबी न पढ़ाने वालों की मान्यता होगी रद्द’

चंडीगढ़: वीरवार को सीएम चन्नी ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। इस दौरान उन्होंने स्कूलों और पंजाबी भाषा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में 10वीं कक्षा तक पंजाब न पढा़ने वाले स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कानून बनाया गया है। इसके अलावा सभी जनरल कैटागरी के कॉलेज विद्यार्थियों को वजीफा मिलेगा। सरकारी स्कूलों के बच्चों को वर्दी दी जाएंगी। पहले सिर्फ एससी बच्चों को ही वर्दियां मिलती थी। पर अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले हर बच्चे को पंजाब सरकार द्वारा हर तरह की सहूलियत और वर्दियां मुहैया करवाएगी।

CM Channi’s announcement- ‘Not well for private schools, recognition of those who do not teach Punjabi till class 10’ will be cancelled.