You are currently viewing रिटायरमेंट के बाद नियुक्त किए सरकारी मुलाजिमों और अफसरों के लिए सीएम चन्नी ने किया बड़ा ऐलान

रिटायरमेंट के बाद नियुक्त किए सरकारी मुलाजिमों और अफसरों के लिए सीएम चन्नी ने किया बड़ा ऐलान

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए पंजाब सरकार की तरफ से रिटायरमेंट के बाद नियुक्त किए गए मुलाजिमों और अफसरों को सरकारी नौकरी से तुरंत हटाने के आदेश जारी किए हैं। सीएम ने आदेश दिए हैं कि रिटायरमेंट के बाद जो भी सरकारी कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से नौकरी से हटाया जाए। ऐसे अफसरों को चाहे पंजाब सरकार के परसोनल विभाग या फिर विभाग ने अपने स्तर पर रखें हों। वो चाहे कांट्रैक्ट पर रखे गए हों या फिर किसी दूसरे आधार पर। सिर्फ कानूनी रूप से जुड़े अफसरों को इससे छूट दी गई है ताकि केस प्रभावित न हों।

सीएम चरणजीत सिंह ने यह आदेश कैबिनेट मीटिंग के दौरान दिए है। आपको बता दें कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को ही कहा था कि वे मंगलवार को मीटिंग करके बड़ी घोषणा करेंगे।

CM Channi issued instructions for the employees and officers appointed after retirement