You are currently viewing सीएम चन्नी ने आतंकी संगठन SFJ के नेता के भाई को नियुक्त किया जेनको का चेयरमैन, गनमैन भी दिए

सीएम चन्नी ने आतंकी संगठन SFJ के नेता के भाई को नियुक्त किया जेनको का चेयरमैन, गनमैन भी दिए

चंडीगढ़: पंजाब में सीएम चन्नी सरकार एक नए राजनीतिक संकट में फस गई है। चन्नी सरकार ने पंजाब जेनको के अध्यक्ष के रूप में बलविंदर सिंह पन्नू को नियुक्त किया है, जिससे सियासी हलचल मच गई है। बलविंदर को एक सरकारी कार, कुछ गनमैन और एक ऑफिस भी दिया गया है। बड़ी बात यह है कि बलविंदर सिंह पन्नू प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के महासचिव अवतार सिंह पन्नू का भाई है।

बलविंदर की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में बगावत के सुर गूंज रहे है। सबसे पहले कांग्रेस विधायक फतेह जंग बाजवा ने मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि बलविंदर सिंह कोटल बामा मंत्री त्रिप्त राजिंदर बाजवा के सबसे करीबी है। उनके भाई अवतार पन्नू खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के वर्ल्ड वाइड महासचिव हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कनाडा जाकर उनके खिलाफ जांच कर रही है। उनके भाई को पंजाब जेनको का चेयरमैन बनाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है? उन्होंने एनआईए से जांच की मांग की है।