You are currently viewing अमित शाह से मिले CM भगवंत मान, किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा; सुरक्षाबलों की 10 और कंपनियां मुहैया कराए जाने पर बनी सहमति

अमित शाह से मिले CM भगवंत मान, किसानों के मुद्दे पर हुई चर्चा; सुरक्षाबलों की 10 और कंपनियां मुहैया कराए जाने पर बनी सहमति

नई दिल्ली: पंजाब के विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। गृह मंत्रालय में हुई इस मुलाकात के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि उनके और गृह मंत्री अमित शाह के बीच सीमा सुरक्षा, किसानों के मामलों और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि इस दौरान कुछ मुद्दों पर सहमति भी बनी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा, ‘मैंने आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इस दौरान उनसे राष्ट्रीय सुरक्षा और टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले पर भी चर्चा की ताकि बॉर्डर मैनेजमेंट सर्विस को बढ़ावा मिल सके।’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पंजाब को सुरक्षाबलों की 10 और अधिक कंपनियां दिए जाने पर भी सहमति बनी है।

सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘मैंने गृह मंत्री अमित शाह से ड्रोन टेक्नोलॉजी की भी मांग की है। इस पर उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में हम मिलकर काम करेंगे। इसके अलावा कई और मुद्दों पर भी हम लोगों ने चर्चा की है। इनमें बासमती फसल और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में पंजाब के कोटा को लेकर भी हुई चर्चा शामिल है।

CM Bhagwant Mann met Amit Shah, discussed the issue of farmers; Agreed on providing 10 more companies of security forces