You are currently viewing स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में इंदौर का दबदबाः 5वीं बार हासिल किया देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब

स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार में इंदौर का दबदबाः 5वीं बार हासिल किया देश का सबसे स्वच्छ शहर होने का खिताब

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live News) केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली में स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 का आयोजन किया गया। इस दौरान इंदौर ने एक बार फिर बाजी मारते हुए पांचवीं बार भारत का स्वच्छ शहर होने का खिताब हासिल किया है। दिल्ली में आयोजित समारोह में इंदौर को कचरा मुक्त शहर की स्टार रेटिंग का खिताब मिला है। इसके साथ ही इंदौर नगर निगम को 12 करोड़ रुपए का सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अवार्ड भी दिया गया है।

वहीं, सफाई मित्र इंदिराबाई आदिवाल को भी सम्मानित किया गया ।इसके अलावा वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रहने वालों पुरस्कार देकर सम्मानित किया। केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 समारोह नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बनाई गई फिल्मों और गाने को प्रदर्शित किया गया। मध्य प्रदेश को इस साल 35 पुरस्कार प्रदान किए गए।

cleanliness survey award Indore got the title of being the cleanest city in the country for the 5th time