You are currently viewing 2 गुटों में इस्लामिक झंडा फहराने को लेकर झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी; विवाद बढ़ने के बाद इंटरनेट बंद

2 गुटों में इस्लामिक झंडा फहराने को लेकर झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी; विवाद बढ़ने के बाद इंटरनेट बंद

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में ईद से पहले सोमवार देर रात दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और उनके बीच झड़प हो गई। जोधपुर के जालौरी गेट चौराहे पर दो गुटों में स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर इस्लामिक झंडा फहराने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो बढ़ते-बढ़ते पत्थरबाजी तक पहुंच गया। पत्थरबाजी में कई लोग चोटिल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद कंट्रोल रूम से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और तुरंत भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। इसके साथ ही जहां विवाद हुआ था उस चौराहे को बंद कर दिया। इस दौरान भीड़ को खदेड़ने में लगी पुलिस पर भी एक समुदाय की ओर से पथराव किया गया।

तनावपूर्ण माहौल के बीच इंटरनेट बंद
फिलहाल, पूरे शहर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पुलिस ने सांप्रदायिक सौहार्द के साथ लोगों से त्योहार मनाने की अपील की है। इलाके में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।

Clashes between 2 groups over hoisting Islamic flag, fierce stone pelting; Internet shutdown after dispute escalates