You are currently viewing सिविल गनमैन एंड गार्ड्स यूनियन पंजाब ने सैकड़ों मुलाज़मों समेत AAP को समर्थन देने का किया ऐलान, सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का दावा

सिविल गनमैन एंड गार्ड्स यूनियन पंजाब ने सैकड़ों मुलाज़मों समेत AAP को समर्थन देने का किया ऐलान, सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का दावा

जालंधर: आम आदमी पार्टी को जालंधर उपचुनाव को लेकर हल्के के लोगों का बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। ‘आप’ की नीतियों व मान सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर हल्के के वभिन्न संगठनों का ‘आप’ को समर्थन देने का सिलसिला लगातार जारी है। हल्के के नकोदर स्थित लद्धड़ पैलेस में हुई मीटिंग के दौरान स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों और प्रोफेसर ओंकार सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्य में सिविल गनमेन एंड गार्ड्स यूनियन पंजाब के मेंबरों ने आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने का एलान किया। जिससे जालंधर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को बड़ी मज़बूती मिली है। यूनियन के पदाधिकारियों ने जालंधर उपचुनाव में ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताने का दावा किया। स्माल स्केल इंडस्ट्रीज पंजाब के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों और प्रोफेसर ओंकार सिंह ने सभी का स्वागत किया और उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान देने का भरोसा दिया।

इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष लछमन सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा प्रदेश की जनता व मुलाज़मों के लिए पिछले एक साल में किए गए सराहनीय कार्यों से खुश होकर वह आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के दौरान वे सभी आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जालंधर लोकसभा सीट से ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से विजयी बनाकर ‘आप’ की गोद में डालेंगे। इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों ने सिविल गनमैन व गार्ड यूनियन के सदस्यों को पेश आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया।
स्माल स्केल इंडस्टीड्ज के चेयरमैन दलवीर सिंह ढिल्लों व प्रोफेसर ओंकार सिंह ने यूनियन के पदाधिकारियों को भरोसा दिया कि आने वाले समय में संगठन की मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश में मान सरकार द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को 600 यूनिट मुफ्त बिजली, 29000 सरकारी नौकरी, कच्चे कर्मचारियों को पक्के करने का काम शुरू करने, 580 मोहल्ला क्लीनिक बनाने, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को खत्म करने आदि वादे पूरे किए गए हैं और बाकी सभी वादे भी आने वाले समय में समयमें पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने मीटिंग दौरान हाज़र यूनियन के पदाधिकारियों, सदस्यों और हल्के के लोगों से जालंधर उपचुनाव के लिए ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की ताकि जालंधर हलके की आवाज संसद तक पहुंचे और हलके का विकास हो सके।

Civil Gunmen and Guards Union Punjab along with hundreds of employees announced their support to AAP, claims Sushil Kumar Rinku to win with a huge margin