जालंधर ( Aman Bagga ) जालंधर के प्रसिद्ध City Square Mall में Illegal बनी दुकानों को धोखाधड़ी से बेचने और फर्जी कंप्लीशन सर्टिफिकेट बनाने के आरोपों के बीच तीन बड़े कारोबारियों की पूरे शहर में जमकर किरकिरी हो रही हैं वहीं तीनों कारोबारियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई हैं क्यों कि इस मामले में नवी बारादरी थाने में 24 नवंबर को शहर के बड़े कारोबारी अंकुश मरवाहा उर्फ आशु मरवाहा (IJM TOYOTA), अविनाश चंद्र कपूर, गगन कपूर के धारा 420 के तहत एफआईआर नंबर 0276 एफआईआर दर्ज की गई हैं।
वहीं इस मामले में पुलिस की तरफ से आरोपियों को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया हैं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही हैं। मामला फिलहाल अंडर इन्वेस्टिगेशन हैं। वहीं आप को बता दे कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर को इंक्वायरी ऑफिसर लगाया गया था लेकिन जब हमारी टीम ने आई ओ सूखचैन सिंह से बात की तो पता चला कि उन्हें इस मामले से हटा दिया गया हैं और अब इस केस की फाइल इधर उधर घूमती घुमाती एसीपी स्पेशल क्राइम के दफ्तर में पहुंच गई हैं अब आगे की जांच एसीपी के अन्तर्गत की जाएगी। वहीं शिकायतकर्ता दीवान अमित अरोड़ा ने बताया कि जालंधर पुलिस कमिश्नर पर भरोसा हैं कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच करेंगे और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे, साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे।
अब देखना यह होगा कि इस हाईप्रोफाइल ठगी मामले की पुलिस कितने दिनों तक जांच करेगी क्यों कि दस दिन बीत जाने के बाद अभी तक इस मामले की सच्चाई से पर्दा उठ नहीं पाया हैं। पुलिस की जांच से ही दूध का दूध पानी का पानी हो सकता है, यह देखना भी बेहद दिलचस्प होगा कि जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है। अगर एफआईआर में लगाए गए आरोप सत्य साबित हुए तो अंकुश मरवाहा उर्फ आशु मरवाहा (IJM TOYOTA), अविनाश चंद्र कपूर, गगन कपूर के लिए बढ़ी मुसीबत खड़ी होने के आसार हैं।
इस न्यूज को लेकर किसी भी पक्ष ने कोई भी प्रतिक्रिया देनी हो हो तो संपर्क करें हम सभी पक्षों की प्रतिक्रिया प्रमुखता से पब्लिश करेंगे: 98764- 10210