You are currently viewing अमृतसर एयरपोर्ट पर फिर कोरोना विस्फोट, बर्मिंघम से लौटी फ्लाइट में 25 यात्री कोरोना संक्रमित- सेहत विभाग की चिंता बढ़ी

अमृतसर एयरपोर्ट पर फिर कोरोना विस्फोट, बर्मिंघम से लौटी फ्लाइट में 25 यात्री कोरोना संक्रमित- सेहत विभाग की चिंता बढ़ी

अमृतसर (PLN-Punjab Live News) पंजाब में कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है। वहीं विदेशों से आने वाले यात्री भी बड़ी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को बर्मिंघम से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट में भी 25 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विदेश से लौटने वाले यात्रियों के लगातार कोरोनावायरस की चपेट में आने से सेहत विभाग और जिला प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12:00 बजे अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बर्मिंघम से फ्लाइट पहुंची। इस फ्लाइट में करीब 195 यात्री सवार थे, जिनमें से 25 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिससे साथ बैठे यात्रियों में भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है। गौर हो कि इससे पहले शुक्रवार को भी इटली से लौटे फ्लाइट में 175 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

There was chaos again at Amritsar airport 25 passengers corona infected in flight returned from Birmingham