You are currently viewing चंडीगढ़ः सीएम चन्नी का आवास घेरने पहुंचे अकाली वर्करों ने बेरीकेड तोड़े, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

चंडीगढ़ः सीएम चन्नी का आवास घेरने पहुंचे अकाली वर्करों ने बेरीकेड तोड़े, पुलिस ने बरसाईं लाठियां

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने और खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने शनिवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के घर की ओर रोष मार्च निकाला। इस दौरान शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल और बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने अकाली वर्करों का नेतृत्व किया।

अकाली कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी, जिसे वर्करों ने तोड़ दिया। इस दौरान पुलिस और अकाली वर्करों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई और पुलिस में अकाली कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया। इस मौके पर बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपए की कटौती होनी चाहिए।

इस दौरान अकाली वर्करों ने पंजाब सरकार और सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सुखबीर बादल ने कहा कि किसानों का बुरा हाल है। लेकिन चन्नी और सिद्धू एजी और डीजीपी को लेकर लड़ रहे हैं। पंजाब की जनता की तरफ उनका ध्यान नहीं है।

Chandigarh Akali workers broke barricades to surround CM Channi residence, police lashed sticks