You are currently viewing कैप्टन ने चुनाव लड़ने के लिए लिया 25 लाख का कर्ज, AAP बोली- ‘उन्हें तो पाकिस्तान से भी मिल सकता था फंड’

कैप्टन ने चुनाव लड़ने के लिए लिया 25 लाख का कर्ज, AAP बोली- ‘उन्हें तो पाकिस्तान से भी मिल सकता था फंड’

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव में एक शराब ठेकेदार से उधार लिया था, जिसका जिक्र उन्होंने आयोग को किए गए खर्च में किया था। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने चुनाव पर 39.67 लाख रुपए खर्च किए। इसमें 25 लाख रुपये उधार लिए थे। जिस व्यक्ति से कर्ज लिया गया है वह शराब का ठेकेदार है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी भी कैप्टन पर नकेल कसने में पीछे नहीं रही।

आप नेता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कैप्टन सिंह साढ़े नौ साल तक मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने सिसवां जैसा फार्महाउस स्थापित किया। अब पता चला है कि उन्होंने चुनाव लड़ने के लिए कर्ज लिया था। उन्हें एक शराब ठेकेदार से भी कर्ज लेना पड़ा था। उन्होंने कहा कि कैप्टन साहब को पाकिस्तान से फंड भी मिल सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पंजाब में ऐसा ही चलता था। पहले वह नेताओं का फेवर करते थे फिर नेता सरकार बनने पर उनका फेवर करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

Captain took a loan of 25 lakhs to contest elections, AAP said – ‘They could have got funds from Pakistan too’