You are currently viewing कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान- बीजेपी और सुखदेव ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा ऐलान- बीजेपी और सुखदेव ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और उम्मीदवारों की घोषणा करने लगे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कैप्टन ने भारतीय जनता पार्टी और अकाली दल से बगावत करने वाले ढींडसा की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने यह घोषणा चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से पार्टी बनाई थी और विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। वहीं, सुखदेव सिंह ढींडसा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। आने वाले दिनों में पंजाब की राजनीति में कई उत्तल पुथल होने के आसार है। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज सेक्टर-9 में अपनी पार्टी के दफ्तर का शुभारंभ भी कर दिया है।

Captain Amarinder Singh big announcement BJP and Sukhdev Dhindsa’s party will fight the assembly elections together