You are currently viewing कांग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच सोनिया गांधी से मिले कैप्टन अमरिंदर, कहा- सिद्धू के बारे पता नहीं, सरकार और पॉलिटिक्स पर हुई बात

कांग्रेस में अंदरूनी कलह के बीच सोनिया गांधी से मिले कैप्टन अमरिंदर, कहा- सिद्धू के बारे पता नहीं, सरकार और पॉलिटिक्स पर हुई बात

चंडीगढ़: कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही अंदरूनी कलह के बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। माना जा रहा है कि सोनिया गांधी और अमरिंदर की मुलाकात के दौरान पंजाब प्रदेश कांग्रेस में कलह को दूर करने के फार्मूले पर चर्चा हुई है।

मुलाकात के बाद बंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, “मैं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने आया था। पार्टी के इंटरनल मैटर और पंजाब के डेवलपमेंट संबंधित मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। पंजाब को लेकर जो भी फैसला सोनिया गांधी करेंगी, आलाकमान करेगा वह मंजूर होगा। पंजाब कांग्रेस आने वाले चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है। सोनिया गांधी से पंजाब के पॉलिटिकल मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई।”

नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में पूछे जाने पर अमरिंदर सिंह ने कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू के बारे में मुझे नहीं पता है। पंजाब सरकार के कार्य और राजनीतिक मुद्दों के संदर्भ में कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात हुई।” इससे पहले, पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने गत बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ लंबी बैठक की थी। सूत्रों के मुताबिक, इन बैठकों में कांग्रेस आलाकमान की ओर से सिद्धू को पार्टी या संगठन में सम्मानजनक स्थान की पेशकश के साथ मनाने का प्रयास किया गया।

Captain Amarinder met Sonia Gandhi amidst infighting in Congress, said – Don’t know about Sidhu, talk on government and politics