You are currently viewing फिरोजपुर रैली रद्द होने पर भड़के कैप्टन अमरिंदर, पंजाब में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

फिरोजपुर रैली रद्द होने पर भड़के कैप्टन अमरिंदर, पंजाब में की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फिरोजपुर रैली को लेकर हुई सुरक्षा चूक के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी तथा गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा को तत्काल हटाकर प्रदेश सरकार को बर्खास्त किये जाने की मांग की है।

उन्होंने आज मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर हैरानी जताते हुये कहा कि कल तो मैं बठिंडा आया था और रास्ता एकदम साफ था लेकिन आज अचानक किसान प्रदर्शनकारी फ्लाईओवर पर कैसे पहुंच गये जिसके कारण प्रधानमंत्री का काफिला करीब बीस मिनट तक रूका रहा । यह तो सरासर पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि पंजाब सीमावर्ती राज्य होने के कारण क्या हम अपने पीएम की सुरक्षा तक नहीं कर सकते । यदि नहीं तो इससे शर्मनाक और क्या हो सकता है। पंजाब सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। मैं मुख्यमंत्री था तो गृह विभाग का कामकाज मेरे पास था । मैं जो भी निर्देश पुलिस को दूं और उसमें चूक हो जाये ऐसा कैसे संभव है।कैसी हुकूमत कर रहे हैं ये कांग्रेसी। राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाकर इन्हें बाहर निकालने की मांग की।

Captain Amarinder furious over cancellation of Ferozepur rally, demands imposition of President’s rule in Punjab