You are currently viewing कपूरथला को आवारा पशुओं से मुक्त करने की मुहिम शुरु, पशुओं को पकड़ कर भेजा जा रहा गौशाला

कपूरथला को आवारा पशुओं से मुक्त करने की मुहिम शुरु, पशुओं को पकड़ कर भेजा जा रहा गौशाला

कपूरथला: कपूरथला को आवारा पशुओं से मुक्त करने की मुहिम शुरु हो चुकी है। नगर निगम कपूरथला के कमिश्नर अनुपम कलेर ने सरकार की हिदायतों का पालन करते हुए आज 5 आवारा पशुओं को पकड़कवाकर फरीदकोट गौशाला भेजा।

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राज कमल ने शहर निवासियों को अपील की कि जो पशु घरेलू हैं जिन्हें दूध निकालने के बाद लोग घर से बाहर निकाल देते है उन्हें घर से बाहर न निकालें। क्योंकि ऐसा करने से यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ सड़क हादसा या कोई जान नुकसान भी हो सकता है।

उन्होंने बताया कि आज 5 पशुओं को टैगिंग करके संत महेश मुनी जी गौशाला फरीदकोट भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नरेश कुमार को इस काम के लिए नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।

Campaign to free Kapurthala from stray animals started, animals are being caught and sent to Gaushala