You are currently viewing कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह को कांग्रेस पार्टी से निकाला जाए, MLA बावा हैनरी समेत 4 विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर लगाई गुहार

कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह को कांग्रेस पार्टी से निकाला जाए, MLA बावा हैनरी समेत 4 विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिख कर लगाई गुहार

कपूरथला: कपूरथला विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार राणा गुरजीत सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली है क्योंकि उनके खिलाफ दोआबा के 4 नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है और सोनिया गांधी को पत्र लिखकर राणा गुरजीत को निष्कासित करने की मांग रखी है। इसके लिए उन्होंने कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों का हवाला दिया है।

राणा गुजीत को पार्टी से निकालने के लिए कांग्रेस नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है। पत्र लिखने वाले नेताओं में विधायक नवतेज चीमा, बावा हैनरी, बलविंदर धालीवाल और सुखपाल खैहरा ने का नाम शामिल है। सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी उन्होंने सभी नेताओं ने कहा है कि कपूरथला से मंत्री राणा गुरजीत सिंह को टिकट दी जा चुकी है। इसके बावजूद सुल्तानपुर लोधी से वह अपने बेटे को निर्दलीय चुनावी मैदान में उतार रहे हैं, जबकि वहां से कांग्रेस के ही विधायक नवतेज सिंह चीमा को टिकट दिया गया है।

पंजाब कांग्रेस के चारों नेताओं ने कहा कि उन पर अवैध रेत माइनिंग में शामिल होने के आरोप लगे थे। 2018 में राणा गुरजीत सिंह को सरकार से इस्तीफा भी देना पड़ा था। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राणा गुरजीत सिंह दोआबा क्षेत्र में सुल्तानपुर लोधी, फगवाड़ा, भुलत्थ, जालंधर नॉर्थ, बंगा आदि में जगहों में टिकट दावेदारी में भी दखल दे रहे हैं।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मंत्री राणा गुरजीत सिंह की अच्छी दोस्ती है। राणा गुरजीत पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निराधार आरोप लगा चुके हैं। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की पहली सूची जारी होने के बाद से काफ़ी नेताओं में असंतोष पनप रहा है। कुछ नेताओं ने तो अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के खिलाफ बगावती सुर एख्तियार करते हुए दूसरी पार्टी की सदस्यता भी ले ली है।

Cabinet Minister Rana Gurjit Singh should be expelled from the Congress party, 4 MLAs including MLA Bawa Henry wrote a letter to Sonia Gandhi requesting