You are currently viewing जालंधर वेस्ट हलके में उप-चुनाव घोषित, जानें मतदान की तारीख और कब आएंगे नतीजे

जालंधर वेस्ट हलके में उप-चुनाव घोषित, जानें मतदान की तारीख और कब आएंगे नतीजे

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने जानकारी दी है कि जालंधर वेस्ट (एससी) उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

सिबिन ने कहा कि 14 जून अधिसूचना (शुक्रवार) को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून (शुक्रवार) होगी। नामांकन पत्रों की जांच 24 जून (सोमवार) को होगी जबकि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 जून (बुधवार) है। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई (बुधवार) को मतदान होगा और 13 जुलाई (शनिवार) को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

सिबिन सी ने कहा कि उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आज यानी सोमवार से जालंधर पश्चिम क्षेत्र में चुनाव संहिता लागू हो गई है। यह संहिता 15 जुलाई (सोमवार) तक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। बता दें कि 34-जालंधर पश्चिम (एससी) विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई थी।

By-election declared in Jalandhar West constituency, know the date of voting and when the results will be declared