You are currently viewing BSF का बड़ा बयान, कम नहीं होगी पंजाब पुलिस की पावर- इस वर्ष पकड़े जा चुके 45 ड्रोन, 387 किलो ड्रग्स, 55 हथियार और 77 घुसपैठिए

BSF का बड़ा बयान, कम नहीं होगी पंजाब पुलिस की पावर- इस वर्ष पकड़े जा चुके 45 ड्रोन, 387 किलो ड्रग्स, 55 हथियार और 77 घुसपैठिए

जालंधर (PLN-Punjab Live News) केंद्र सरकार की ओर से पंजाब में बीएसएफ का दायरा 50 किलोमीटर तक बढ़ाने के बाद पैदा हुए विवाद को लेकर शनिवार को जालंधर में बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर की आईजी सोनाली मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान आईजी सोनाली मिश्रा ने कहा कि पंजाब में पिछले कुछ समय से ड्रोन की हरकत बढ़ गई है।

खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह बिल्कुल ठीक फैसला लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बनने से एक्ट या कानून में कोई बदलाव नहीं हुआ है जैसे पहले चल रहा था वैसे ही अभी भी चलता रहेगा। बीएसएफ का दायरा बढ़ाने के बाद पंजाब पुलिस की पावर कम नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए होने वाली हथियार और नशे की तस्करी को लेकर बीएसएफ गंभीर है। इसके साथ भारतीय वायु सेना को भी लूप में रखा गया है। ड्रोन की पहचान करना और उसे मार गिराना प्राथमिकताओं में शामिल है। आपको बता दें कि इस वर्ष अभी तक 45 ड्रोन देखे जा चुके हैं। बीएसएफ ने पाकिस्तानी की ओर से सीमा पार भेजी 387 किलो हेरोइन और 55 हथियार पकड़े हैं। 70 घुसपैठियों को भी पकड़ा गया है जबकि 7 मार गिराए गए हैं।

BSF reply to Channi government ​​Punjab Police will not have less power Center government decision is right in view of the threat of drones