पाकिस्तान से ड्रग्स लाकर होटलों में छिपाते थे! पंजाब पुलिस ने नार्को-टेरर नेटवर्क का किया भंडाफोड़, करोड़ों रुपए की हेरोइन जब्त

अमृतसर: कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने सीमा पार से चलाए जा रहे नार्को-आतंकवाद नेटवर्क पर एक बड़ी ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करते हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पाकिस्तान से संचालित एक बड़े हेरोइन तस्करी कार्टेल का पर्दाफाश करते हुए उनके कब्जे से 8 किलो 187 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इस बड़ी कामयाबी की जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने सीमा पार नार्को-आतंकवाद नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। एक के बाद एक खुलासों और छापेमारी के दौरान इस गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुख्यात तस्कर सोनी सिंह उर्फ सोनी भी शामिल है, जिस पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1 किलो हेरोइन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

डीजीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। यह गिरोह ड्रग्स की खेप को आगे भेजने के लिए शहर के होटलों का इस्तेमाल ड्रग्स डंप के रूप में करता था। यानी पाकिस्तान से हेरोइन लाकर पहले होटलों में छिपाई जाती थी और फिर वहां से आगे सप्लाई की जाती थी। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क के हैंडलर्स, पूरी सप्लाई चेन और फाइनेंशियल नेटवर्क की पहचान की जा सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

bring drugs from Pakistan

You cannot copy content of this page