You are currently viewing जालंधर में सवारियों से भरी बोलेरो पलटी, यूपी जा रहे लोग हादसे का शिकार, 6 घायल

जालंधर में सवारियों से भरी बोलेरो पलटी, यूपी जा रहे लोग हादसे का शिकार, 6 घायल

जालंधर: पंजाब के गुरदासपुर में किड़ी अफगाना से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही बोलेरो जीप के पठानकोट बाइपास पर दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 25 लोग हादसे का शिकार हो गए। हाईवे पर तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर लोहे की ग्रिल तोड़कर पैराफीट पार कर दूसरी तरफ पलट गई। गनीमत रही कि देर रात हादसे के वक्त दूसरे मार्ग पर कोई वाहन नहीं चल रहा था। नहीं तो जान-माल का नुकसान हो सकता था। हादसे में करीब छह लोग घायल हो गए जिनका सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

जीप में सवार महिलाओं और बच्चों ने कहा कि वे गुरदासपुर के किड़ी अफगाना में चीनी मिलों और खेतों में काम करते हैं और खेतों में काम खत्म होने और चीनी मिलों के बंद होने के कारण वह अपने घरों को लौट रहे थे। सभी लोग जीप नंबर UP24AT1075 से अपने बच्चों को लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे थे। हादसे के वक्त सभी लोग पिछले डेक पर सो रहे थे। जीप कैसे पलट गई, इसका उन्हें पता नहीं चला। हालांकि बताया गया कि जीप की रफ्तार तेज थी।

Bolero overturned in Jalandhar, people going to UP, victims of accident, 6 injured