जालंधर: भाजपा नेता व पूर्व विधायक स. सरबजीत मक्कड़ के बेटे कंवर मक्कड़ का निधन हो गया है। लीवर की बीमारी से जूझ रहे कंवर का इलाज चेन्नई में चल रहा था और आज उन्होंने अंतिम सांस ली। पिता सरबजीत मक्कड़ ने बेटे के निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। तीन बेटों में करण सरबजीत मक्कड़ के सबसे बड़े बेटे थे।
BJP leader Sarabjit Makkar’s son dies in Jalandhar, breathed his last in Chennai