You are currently viewing बड़ी सफलता: फिरोजपुर बॉर्डर पर मिली 5 करोड़ की हेरोइन, BSF जवानों ने की जब्त

बड़ी सफलता: फिरोजपुर बॉर्डर पर मिली 5 करोड़ की हेरोइन, BSF जवानों ने की जब्त

फिरोजपुर: पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने एक किलो हेरोइन बरामद की है। बरामदगी फिरोजपुर जिले के किल्चे गांव में सीमा पर लगी बाड़ के पास की गई। आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी तस्करों ने ड्रोन की मदद से उसे यहां गिरा दिया है। बीएसएफ के जवानों ने खेप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार को सीमावर्ती गांव किल्चे में बीएसएफ के जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान युवक की नजर गेहूं के खेत में पड़े एक मोज़े पर पड़ी। उसमें कुछ माल बंधा हुआ था। बीएसएफ जवानों ने जब चेकिंग की तो उसके पास से करीब एक किलो हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

बीएसएफ ने एक बयान में कहा, 30 अप्रैल, 2023 को सतर्क बीएसएफ कर्मियों ने क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सीमावर्ती गांव – किल्चे, जिला – फिरोजपुर के पास सीमा बाड़ के पास संदिग्ध हेरोइन का जखीरा बरामद किया। बीएसएफ के मुताबिक जब्त की गई नशीले पदार्थ का वजन करीब एक किलो था और यह स्टॉक गेहूं के खेत में पड़ा हुआ था। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Big success: Heroin worth 5 crores found at Ferozepur border BSF jawans seized it