You are currently viewing भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ को बड़ी सफलता- ड्रोन के माध्यम से भेजी हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी

भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ को बड़ी सफलता- ड्रोन के माध्यम से भेजी हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी

अमृतसर (PLN-Punjab Live News) सीमा पार बैठे तस्कर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और आए दिन ड्रोन के माध्यम से हथियार और हेरोइन की खेप भेज रहे हैं। मौसम भी इनका बहुत साथ दे रहा है और यह तस्कर घने कोहरे का फायदा उठाकर हेरोइन की खेप भेज रहे हैं। इसी कड़ी में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने 7 किलो हेरोइन बरामद की है। आशंका जताई जा रही है कि यह हेरोइन की खेप पाकिस्तान में बैठे तस्करों ने ड्रोन के माध्यम से भेजी है। बीएसएफ के जवानों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है। यह हेरोइन अटारी के पास स्थित एक गांव के खेत से बरामद हुई है।

बता दें कि इससे पहले हवेलियां गांव के पास मंगलवार दोपहर को बीएसएप ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया था। कंटीली तार के पार ड्रोन पर फायर करने के लिए बीएसएफ के जवानों ने कमान संभाली ही थी कि अचानक बैटरी डाउन होने से यह जमीन पर गिर पड़ा।

Big success for BSF on Indo Pak border large consignment of heroin sent through drone caught