You are currently viewing अमृतसर में BSF जवानों को बड़ी कामयाबी, खेतों से 10 करोड़ की हेरोइन बरामद

अमृतसर में BSF जवानों को बड़ी कामयाबी, खेतों से 10 करोड़ की हेरोइन बरामद

अमृतसर: पाकिस्तानी तस्कर लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सीमा पर तैनात जवान उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दे रहे हैं। पाकिस्तानी तस्करों ने एक बार फिर पंजाब में अमृतसर सीमा पर ड्रोन भेजा, जिस पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ड्रोन द्वारा गिराई गई हेरोइन की खेप को जब्त कर लिया। यह जानकारी बीएसएफ के अधिकारियों ने साझा की है।

जानकारी के मुताबिक रात करीब 10 बजे अमृतसर के सीमावर्ती गांव में यह कामयाबी मिली है। बटालियन 22 के जवान रात्रि गश्त पर थे। इसी बीच जवानों को ड्रोन की हरकत महसूस हुई। इसके बाद सतर्क जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। दो घंटे की तलाशी के दौरान बीएसएफ को दाउके गांव के खेतों में एक नारंगी रंग का बैग मिला। जिसमें चार पैकेट हेरोइन रखी हुई थी।

बीएसएफ जवानों द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक ड्रोन से खेप को गिराने के लिए पैकेट में एक हुक भी लगाया गया था। इसके साथ ही तस्करों द्वारा एक टार्च भी भेजी गई। जब्त खेप का कुल वजन 1.590 किलोग्राम आंका गया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

Big success for BSF jawans in Amritsar, heroin worth Rs 10 crore recovered from fields