You are currently viewing किसानों को बड़ी राहत, अब घर बैठे इस मोबाइल ऐप से किराए पर ले सकेंगे कृषि यंत्र

किसानों को बड़ी राहत, अब घर बैठे इस मोबाइल ऐप से किराए पर ले सकेंगे कृषि यंत्र

चंडीगढ़: सूचना क्रांति की सबसे बड़ी देन मोबाईल फोन पर जहां अनेक सेवाएं एक क्लिक पर उपलब्ध हैं वहीं किसान भी अब ऐप के माध्यम से अपनी जरूरत अनुसार कृषि यंत्र किराये पर ले सकेंगे।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने किसानों की सुविधा के लिये ‘फार्म्स‘ नाम से एक मोबाईल ऐप विकसित की है तो जरूरतमंद किसानों को कृषि सम्बंधी कार्यों के लिये कृषि यंत्र और मशीनें किराये पर लेने में मददगार साबित होगी। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर किसान अपना कृषि उपकरणों के लिये पंजीकरण कर सकेंगे।

इस ऐप की मदद से किसान घर बैठे अपने जिले और 150 किलोमीटर तक के कस्टम हायरिंग सैंटरों का पता, उनके पास उपलब्ध कृषि यंत्रों की सूची, किराया सूची आदि की जानकारी ले और बुकिंग करा सकेंगे। इसके अलावा, अगर कोई किसान अपना कृषि यंत्र या मशीन किराए पर देना चाहता है तो वह इस मोबाइल ऐप पर पंजीकरण कर अपना पूरा विवरण दर्ज कर सकेगा जिससे दूसरे किसान उनसे भी इन्हें किराए पर ले सकेंगे।

Big relief to farmers, now you can rent agricultural machines from this mobile app sitting at home