You are currently viewing रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! पंजाब में बाढ़ ने रोका ट्रेनों का रास्ता, कई गाड़ियां रद्द, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! पंजाब में बाढ़ ने रोका ट्रेनों का रास्ता, कई गाड़ियां रद्द, कई के बदले रूट, देखें पूरी लिस्ट

सुल्तानपुर लोधी: पंजाब में सतलुज नदी के उफान ने अब रेल यातायात पर भी ब्रेक लगा दिया है। नदी का पानी रेलवे ट्रैक पर आ जाने के कारण फिरोजपुर रेल मंडल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कई महत्वपूर्ण रेल मार्गों को बंद कर दिया है और दर्जनों ट्रेनों को रद्द व डायवर्ट कर दिया है।

कौन-कौन से रेल मार्ग हुए प्रभावित?

सतलुज का पानी फिरोजपुर-जालंधर रेल मार्ग पर गिद्दड़पिंडी रेलवे स्टेशन के पास बने पुल तक पहुंच गया है। वहीं, आज सुबह जालंधर-सुल्तानपुर लोधी रेल रूट पर रेल कोच फैक्ट्री के पास सड़क में कटाव आने से पानी सीधा रेलवे लाइनों पर भर गया। इसके चलते रेलवे ने एहतियात के तौर पर हुसैपुर-कपूरथला रेल मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है।

ये पैसेंजर ट्रेनें हुईं रद्द

किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए फिरोजपुर-जालंधर के बीच चलने वाली निम्नलिखित सभी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है:

74931, 74934, 74935, 74936, 74937, 74940

इन एक्सप्रेस ट्रेनों का बदला गया रूट

फिरोजपुर-धनबाद मेल एक्सप्रेस (13307, 13308): यह ट्रेन अब फिरोजपुर से वाया मोगा और लुधियाना होकर चलेगी।

सरबत दा भला एक्सप्रेस (22479, 22480): दिल्ली से लोहियां खास जाने वाली यह ट्रेन अब फिरोजपुर से वाया नकोदर और लोहियां होकर डायवर्ट की गई है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, जलस्तर और ट्रैक की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने पर कोई फैसला लिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Big news for railway passengers